Advertisment

अब आपकी चैट नहीं होगी रिकॉर्ड, फेसबुक मैसेंजर लाया है सीक्रेट कॉनवर्सेशन फीचर

एंड टु एंड एन्क्रिप्शन के जरिए सीक्रेट ऐप में चैट सिक्योर रहेगी। ऐसे में फेसबुक और कोई भी सरकारी एजेंसी आपकी बातचीत रिकॉर्ड नहीं कर सकेगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अब आपकी चैट नहीं होगी रिकॉर्ड, फेसबुक मैसेंजर लाया है सीक्रेट कॉनवर्सेशन फीचर

फाइल फोटो

Advertisment

फेसबुक ने हाल ही में अपने मैसेंजर ऐप के लिए सीक्रेट चैट फीचर शुरू किया था। अब यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए आपकी पूरी चैट सीक्रेट रहेगी और कोई भी इसे पढ़ नहीं सकेगा।

जानकारी के मुताबिक, एंड टु एंड एन्क्रिप्शन के जरिए सीक्रेट ऐप में चैट सिक्योर रहेगी। ऐसे में फेसबुक और कोई भी सरकारी एजेंसी आपकी बातचीत रिकॉर्ड नहीं कर सकेगी। हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप को अपडेट करना होगा। इसके बाद मैसेंजर ऐप में ये फीचर जुड़ जाएगा।

कैसे यूज़ करेंगे ऐप?

ऐप अपडेट करने के बाद आपको विंडो के ऊपर 'I' का आइकन दिखेगा। यहां क्लिक करने पर ऑप्शन की लिस्ट खुलेगी। इसमें सबसे नीचे सीक्रेट कॉनवर्सेशन का ऑप्शन दिखेगा। यहां क्लिक करने पर एक नया चैटबॉक्स खुलेगा। इसका कलर ब्लैक होगा और चैट्स के बैकग्राउंड भी ब्लैक होंगे।

Source : News Nation Bureau

Facebook Messenger
Advertisment
Advertisment
Advertisment