/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/12/93-facebook.jpg)
फेसबुक (फाइल फोटो)
फेसबुक ने एक नया समर्पित पेज लांच किया है, जिसे 'मेमोरीज' नाम दिया गया है, जो पिछले कई सालों में अपने मित्रों और परिवारजनों के साथ साझा किए गए क्षणों को एक ही स्थान पर रखेगा।
इस पेज पर पोस्ट्स और छायाचित्र, पिछले कुछ सालों में बनाए गए मित्रों और जीवन की प्रमुख घटनाओं की जानकारी मिलेगी।
यह नया पेज फेसबुक के वर्तमान फीचर 'ऑन द डे' का ही विस्तार है।
फेसबुक के उत्पाद प्रबंधक ओरेन हॉड ने सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'हर रोज नौ करोड़ लोग फेसबुक पर साझा किए गए अपने क्षणों के बारे में जानने के लिए 'ऑन दिस डे' फीचर का प्रयोग करते हैं।'
नए मेमोरीज पेज में कई खंड हैं।
'फ्रेंड्स मेड ऑन दिस डे' खंड में अतीत में इस दिन बनाए गए मित्रों की सूची हो, जिसमें विशेष वीडियोज या कोलाज शामिल है, जो अपने मित्रता की वर्षगांठ का जश्न मनाते हैं।
हॉड ने कहा, 'आप 'मेमोरीज' को नोटिफिकेशन के माध्यम से भी हासिल कर सकते हैं या फिर मैसेज में न्यूज फीड के माध्यम से इस तक पहुंच सकते हैं।'
और पढ़ें: Facebook, Whatsapp के अलावा ये हैं दूसरे बेहतरीन सोशल एप्स
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us