फेसबुक ने Artificial Intelligence से हटाई 87 लाख बाल उत्पीड़न की तस्वीरें

फेसबुक के सुरक्षा के वैश्विक प्रमुख एंटीगोन डेविस ने एक बयान में कहा, 'हम उन खातों को भी हटा देते हैं, जो इस तरह की सामग्रियों को बढ़ावा देते हैं.' डेविस ने कहा कि फेसबुक के पास इसके अलावा विशेष प्रशिक्षित टीम भी है जो इस तरह के कंटेंट पर नजर रखती है.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
फेसबुक ने Artificial Intelligence से हटाई 87 लाख बाल उत्पीड़न की तस्वीरें

Facebook (FB) artificial intelligence research (प्रतिकात्मक फोटो)

फेसबुक ने कहा है कि उसके आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और मशीन लर्निग (एमएल) प्रौद्योगिकियों ने उसके प्लेटफार्म से पिछले तीन महीनों में बाल उत्पीड़न से जुड़ी 87 लाख तस्वीरों को हटाने में मदद की है. फेसबुक ने बुधवार को कहा कि इनमें से 99 फीसदी से ज्यादा तस्वीरों को यूजर्स द्वारा शिकायत करने से पहले ही हटा लिया गया है. फेसबुक का 'समुदाय मानदंड' दुर्व्यवहार की संभावना से बचने के लिए बाल उत्पीड़न को प्रतिबंधित करता है, साथ ही यह नॉन सेक्सुअल कंटेट पर भी कार्रवाई करता है, जैसे कि बच्चे की नहाते हुए तस्वीरों को भी यह प्रतिबंधित करता है.

Advertisment

फेसबुक के सुरक्षा के वैश्विक प्रमुख एंटीगोन डेविस ने एक बयान में कहा, 'हम उन खातों को भी हटा देते हैं, जो इस तरह की सामग्रियों को बढ़ावा देते हैं.' डेविस ने कहा कि फेसबुक के पास इसके अलावा विशेष प्रशिक्षित टीम भी है जो इस तरह के कंटेंट पर नजर रखती है.

और पढ़ें: HP Sprocket Plus Printer : 8,999 की कीमत वाला यह है दुनिया का सबसे पतला और छोटा प्रिंटर

फेसबुक तकनीक के व्यापक प्रयोग से अपने प्लेटफार्म पर बच्चों की उत्पीड़न वाले कंटेट की पहचान करता है. फेसबुक ने कहा कि वह माइक्रोसॉफ्ट समेत अन्य उद्योग भागीदारों के साथ मिलकर अगले महीने से छोटी कंपनियों के लिए टूल का निर्माण शुरू करेगी, जो बच्चों का यौन शोषण का शिकार होने से बचाव करेगा.

Source : IANS

AI Fb Latest Update Facebook FB artificial intelligence research photo of child abuse Facebook News
      
Advertisment