/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/15/13-facebook.jpg)
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक बहुत से लोगों की जरुरत बन गया है। फेसबुक वक्त-वक्त पर नए-नए फीचर्स लेकर आता रहा है। अब फेसबुक लोगों के दिमाग और विचार पढ़ लेने की तकनीक पर काम कर रहा है।
इंडिपेंडेंट' में छपी खबर के मुताबिक, फेसबुक माइंड-रीडिंग के लिए न्यूरो सायंटिस्ट्स की भर्तियां कर रहा है। कंपनी गुपचुप तरीके से ऐसी टीम तैयार कर रही है, जो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर न्यूरो सायेंस व इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग को प्रयोग में लाएगी।
फेसबुक ने इसे 'ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस इंजिनियर' नाम दिया है।आपको बता दे कि पिछले साल सवाल-जवाब के एक सेशन में जकरबर्ग ने कहा था कि आने वाला दौर तकनीक के जरिए लोगों के दिमाग व विचार जान-समझ लेने का है।
और पढ़ें: सावधान! FACEBOOK आपकी कमाई से लेकर क्रेडिट कार्ड तक सारी जानकारी खरीद रहा है: ProPublica
फेसबुक इसके लिए भर्तिया कर रहा है। ये सभी नौकरियां फेसबुक के यहां कॉन्ट्रैक्ट बेज्ड होंगी। अभी इन प्रॉजेक्ट्स की कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है। अब देखना है कब तक फेसबुक इसे अपने यूजर्स तक पहुंचाता है।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us