आपने देखा फेसबुक का पर्पल फ्लावर वाला इमोजी, मदर्स डे पर मां के लिए हों 'थैंकफुल'

फेसबुक पर ज्यादा समय बिताने वालों को तो अब तक नए पर्पल कलर के फ्लावर वाले ईमोजी का पता जरूर चल गया होगा।

फेसबुक पर ज्यादा समय बिताने वालों को तो अब तक नए पर्पल कलर के फ्लावर वाले ईमोजी का पता जरूर चल गया होगा।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आपने देखा फेसबुक का पर्पल फ्लावर वाला इमोजी, मदर्स डे पर मां के लिए हों 'थैंकफुल'

प्रतीकात्मक फोटो

फेसबुक पर ज्यादा समय बिताने वालों को तो अब तक नए पर्पल कलर के फ्लावर वाले ईमोजी का पता जरूर चल गया होगा। इस ईमोजी का इस्तेमाल आईओएस यूजर्स 'Greatful' को एंड्राय़ड यूजर्स 'Thankful' रिएक्ट कर सकेंगे। इसे 'Like', 'Love', 'Wow', 'haha', 'sad' और 'angry' रिएक्शन के साथ शामिल किया गया है।

Advertisment

बता दें कि फेसबुक ने पिछले साल भी मदर्स डे से कुछ दिन पहले ही इस रिएक्शन बटन को लॉन्च किया था। हालांकि मदर्स डे के कुछ दिनों बाद ही कंपनी ने इस रिएक्शन को हटा लिया था। अभी इस बार भी ये केवल मदर्स डे तक की सीमित रहता है या परमानेंट होता है।

इसे भी पढ़ें: रितेश की बैंक चोर का दूसरा ट्रेलर हुआ आउट, इस मशहूर कॉमेडियन को बताया बेवफा

वैसे फेसबुक पर काफी समय से Dislike के बटन की मांग की जा रही है। खबरें थी कि फेसबुक जल्द ही डिसलाइक बटन भी शुरू करेगा लेकिन अभी तक ये फीचर कंपनी ने जोड़ा नहीं है।

 आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Facebook
Advertisment