/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/12/22-thankful.0.0.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
फेसबुक पर ज्यादा समय बिताने वालों को तो अब तक नए पर्पल कलर के फ्लावर वाले ईमोजी का पता जरूर चल गया होगा। इस ईमोजी का इस्तेमाल आईओएस यूजर्स 'Greatful' को एंड्राय़ड यूजर्स 'Thankful' रिएक्ट कर सकेंगे। इसे 'Like', 'Love', 'Wow', 'haha', 'sad' और 'angry' रिएक्शन के साथ शामिल किया गया है।
बता दें कि फेसबुक ने पिछले साल भी मदर्स डे से कुछ दिन पहले ही इस रिएक्शन बटन को लॉन्च किया था। हालांकि मदर्स डे के कुछ दिनों बाद ही कंपनी ने इस रिएक्शन को हटा लिया था। अभी इस बार भी ये केवल मदर्स डे तक की सीमित रहता है या परमानेंट होता है।
इसे भी पढ़ें: रितेश की बैंक चोर का दूसरा ट्रेलर हुआ आउट, इस मशहूर कॉमेडियन को बताया बेवफा
वैसे फेसबुक पर काफी समय से Dislike के बटन की मांग की जा रही है। खबरें थी कि फेसबुक जल्द ही डिसलाइक बटन भी शुरू करेगा लेकिन अभी तक ये फीचर कंपनी ने जोड़ा नहीं है।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us