FB ने 6 भारतीय भाषाओं में लॉन्च की डिजिटल साक्षरता लाइब्रेरी

तीन लाख भारतीयों को डिजिटल सुरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए फेसबुक ने सोमवार को डिजिटल साक्षरता लाइब्रेरी लांच किया है, जिसमें बांग्ला, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में पाठों का संग्रह है.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
FB ने 6 भारतीय भाषाओं में लॉन्च की डिजिटल साक्षरता लाइब्रेरी

(प्रतिकात्मक फोटो)

तीन लाख भारतीयों को डिजिटल सुरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए फेसबुक ने सोमवार को डिजिटल साक्षरता लाइब्रेरी लांच किया है, जिसमें बांग्ला, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में यह संग्रह है. यह घोषणा यहां फेसबुक के दक्षिण एशिया सुरक्षा सम्मेलन में की गई, जिसमें केंद्रीय महिला और बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) मंत्री मेनका गांधी ने भी भाग लिया. इस सम्मेलन में पांच देशों के 70 संगठनों ने भाग लिया, जिसमें भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं. इस सम्मेलन में विशेषज्ञों ने सुरक्षा और प्रौद्योगिकी से जु़ड़े विषयों पर परिचर्चा की, जिससे लोगों को ऑनलाइन सुरक्षित रखा जा सके.

Advertisment

फेसबुक ने इसके अलावा आईआईटी दिल्ली के साइबर पीस फाउंडेशन और डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के भागीदारी में आईआईटी (आईआईटी) दिल्ली में बाल सुरक्षा हैकाथन का भी आयोजन किया. फेसबुक के वैश्विक प्रमुख (सुरक्षा) एंटीगोन डेविस ने कहा, 'स्थानीय भागीदारों के साथ मिलकर हम जो डिजिटल साक्षरता लाइब्रेरी, बाल सुरक्षा हैकाथन और कई ऑफलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाते हैं, वह ऑनलाइन दुरुपयोग का मुकाबला करने की हमारी गंभीरता को दर्शाता है.'

और पढ़ें: तीन महीने में कम हुए Twitter के 90 लाख यूजर्स

उन्होंने कहा, 'हम साल 2018 के अंत तीन लाख लोगों को प्रशिक्षित करने की उम्मीद कर रहे हैं और आनेवाले समय में अपने प्रयास को आगे बढ़ाएंगे.'

Source : IANS

FB digital litarcy in india fb digital litarcy program Fb Latest Update Facebook Facebook News
      
Advertisment