Facebook ने हटाए ईरान से जुड़े 82 एकाउंट्स, कहा- फैला रहे थे गलत जानकारी

फेसबुक के साइबर सुरक्षा प्रमुख नाथानियल ग्लेचर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'हमने इसे ईरान की साथ के साथ जुड़ा नहीं पाया है, इसलिए कह नहीं सकते कि इन खातों के लिए कौन जिम्मेदार है.'

author-image
arti arti
एडिट
New Update
Facebook ने हटाए ईरान से जुड़े 82 एकाउंट्स, कहा- फैला रहे थे गलत जानकारी

Facebook (सांकेतिक चित्र)

Facebook ने 82 पेजों, ग्रुप्स और एकाउंट्स को 'जाली व्यवहार' करने वाला बताते हुए हटा दिया है. FB का कहना है कि ये ईरान से बनाए गए थे और अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों को निशाना बना रहे थे. फेसबुक के साइबर सुरक्षा प्रमुख नाथानियल ग्लेचर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'हमने इसे ईरान की साथ के साथ जुड़ा नहीं पाया है, इसलिए कह नहीं सकते कि इन खातों के लिए कौन जिम्मेदार है.'

Advertisment

फेसबुक ने कहा कि इन पेजों और खातों को बनाने वाले जो लोग हैं, उन्होंने अपने आप को अमेरिकी नागरिक बताया है और कुछ में ब्रिटिश नागरिक बताया गया है. ये लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर केवल राजनीतिक विषयों पर ही ट्वीट कर रहे हैं, जिसमें रंगभेद, अमेरिकी राष्ट्रपति का विरोध और आप्रवासन से जुड़े ट्वीट्स है.

और पढ़ें: तीन महीने में कम हुए Twitter के 90 लाख यूजर्स

फेसबुक ने कहा कि उसकी थ्रेट इंटेलीजेंस टीम से सबसे पहले इनकी गतिविधियों का एक सप्ताह पहले पता लगाया था और आंतरिक जांच शुरू की थी. ग्लेचर ने कहा, 'उनके द्वारा उनकी वास्तविक पहचान छुपाने की कोशिश के बावजूद हमने पता लगा लिया कि ये खाते ईरान से जुड़े हैं.'

Source : IANS

Fb iran linked accounts Facebook FB forged fb accounts
      
Advertisment