जियो फोन के यूजर्स के लिए खुशखबरी, कल से चलेगा फेसबुक

रिलायंस जियो फोन धारक बुधवार से अपने फोन पर सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक चला सकेंगे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
जियो फोन के यूजर्स के लिए खुशखबरी, कल से चलेगा फेसबुक

जियो फोन पर चलेगा फेसबुक

रिलायंस जियो फोन धारक बुधवार से अपने फोन पर सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक चला सकेंगे। जियो ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि सभी नए और पुराने जियो ग्राहक जियो एप स्टोर से फेसबुक एप डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisment

बयान के अनुसार, 'फेसबुक एप का नया संस्करण विशेष रूप से 'जियो काईओएस' के लिए तैयार किया है जिसका ऑपरेटिंग सिस्टम विशेष रूप से जियो फोन के लिए विकसित किया गया है, इसलिए इसके ग्राहकों को फेसबुक का सबसे अच्छा अनुभव मिलेगा। इससे भारत में लगभग 50 करोड़ जियो फोन उपयोगकर्ता अपने फोन में फेसबुक चला सकेंगे।'

जियो के निर्देशक आकाश अंबानी ने कहा, 'वादे के अनुसार जियो फोन में विश्व की प्रमुख एप्लीकेशन्स को अपने फोन से जोड़ने की शुरुआत फेसबुक से हो रही है। दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डाटा नेटवर्क प्रत्येक भारतीय को सशक्त करेगा और जियो फोन 'जियो आंदोलन' का आंतरिक हिस्सा है।'

फेसबुक के मोबाइल साझेदारी इकाई के उपाध्यक्ष फ्रांसिस्को वरेला ने कहा, 'जियो जैसे साझेदारों के साथ काम कर हम सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सभी लोगों के पास एक दूसरे से जुड़ने का अवसर है।'

और पढ़ेंः Xiaomi भारत में कल करेगी कंपनी की पहली एमआई टीवी 4 लॉन्च, रेडमी नोट 5 भी हो सकता है लॉन्च

Source : IANS

Facebook App jio phone facebook Jio Facebook Jio Phone
      
Advertisment