New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/12/74-fb.jpg)
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने शुक्रवार की शाम को अपने लाइव यूजर्स को मरा हुआ घोषित कर दिया। शुक्रवार शाम में जैसे ही उपयोगकर्ताओं ने फेसबुक पर अकाउंट लॉग इन किया तो देखा कि फेसबुक उन्हें मरा हुआ बता रहा है। हालांकि थोड़ी देर में ये प्रॉब्लम ठीक कर दी गई थी।
Advertisment
बताया गया है कि यह एक ऑनलाइन बग था जिसकी वजह से फेसबुक सभी लाइव यूजर्स को डेड डिक्लेयर कर रहा था। फेसबुक संथापक मार्क जकरबर्ग भी इस बग के शिकार हुए। उन्हें भी फेसबुक मरा हुआ बता रहा था।
यूजर्स को हुई परेशानी के लिए फेसबुक ने माफी मांगी है और बताया कि अब परेशआनी ठीक हो गई है।
इस तरह का मैसेज अपने होम पेज पर देख कर लोगों ने अपने होमपेज के स्क्रीनशॉट्स लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करने शुरू कर दिए।
Facebook is telling people they're dead pic.twitter.com/kdIKijT5Nw
— Brian Hart (@VR_BHart) November 11, 2016