तमिलनाडु में इरोड (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र से नव-निर्वाचित कांग्रेस विधायक ई.वी.के.एस. एलंगोवन, जिन्हें हल्के कोविड-19 संक्रमण के कारण चेन्नई के पोरुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तेजी से ठीक हो रहे हैं।
अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बयान में कहा गया है कि कांग्रेस नेता को 15 मार्च को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। विधायक में कोरोनरी धमनी की बीमारी का भी पता चला था। रिपोर्ट के अनुसार, एलंगोवन ने 10 मार्च को इरोड पूर्व विधायक के रूप में पद की शपथ ली।
गौरतलब है कि इरोड (पूर्व) निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के मौजूदा विधायक ई. थिरुमहान एवरा का 4 जनवरी को अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था। जिसके बाद इरोड (पूर्व) सीट पर उपचुनाव हुआ था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS