logo-image

Elon musk vs Mark Zuckerberg fight: अब होगा महामुकाबला... Cage Fight की तारीख तय?

Elon musk vs Mark Zuckerberg cage fight: जल्द ही होने वाली है एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग की केज फाइट. इसे लेकर दोनों के बीच हालिया सोशल मीडिया वॉर छिड़ गई...

Updated on: 07 Aug 2023, 11:24 AM

नई दिल्ली:

Elon Musk Vs Mark Zuckerberg! अगर आप टेक लवर हैं, तो आपने इन दोनों का नाम जरूर सुना होगा. जहां एलन मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर समेत कई बड़ी कंपनियों के मालिक है, तो वहीं मार्क जुकरबर्ग मेटा के सीईओ और टेक जगत में मशहूर नाम है. इन दोनों के बीच अक्सर टेक जगत में आगे बढ़ने की होड़ लगी रहती है, मगर इस बार मुकाबला अलग है. दरअसल इस बार दोनों के बीच टेक की लड़ाई नहीं, बल्कि केज की लड़ाई होगी. जी हां... एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच केज फाइट होने जा रही है, जिसको लेकर बड़ा अपडेट लाए हैं... 

तारीक 26 अगस्त 2023, ये दिन याद कर लें, क्योंकि संभवता यही वो डेट है, जिसे दिन हमें टेग जगत के दोनों दिग्गत आमने-सामने दिखेंगे. ये खुलासा Meta के Threads एप पर मार्क जकरबर्ग के एक हालिया पोस्ट से हुआ है. दरअसल मार्क ने हाल ही में Elon Musk के ट्वीट का एक स्क्रीनशोट शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि वे मार्क जकरबर्ग के साथ होने वाली फाइट को X पर लाइव करेंगे, साथ ही उससे होने वाली कमाई को चैरिटी में इस्तेमाल करेंगे. एलन मस्क के इस ट्वीट का जवाब देते हुए मार्क ने लिखा कि वे इस केज फाइट के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने इसके लिए 26 अगस्त 2023 की तारीख का सुझाव दिया है. हालांकि अभी फिलहाल ये फाइय कब होगी, इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. 

पूरा मामला जानें...

दरअसल ये फाइट क्यों होनी है? अगर इसका अंदाजा आपको नहीं है, तो बता दें कि असल में इन सब की शुरुआत P92 प्रोजेक्ट, जोकि मेटा का Threads एप का प्रोजेक्ट था, उसे लेकर हुई थी. एलन मस्क ने एप्स जगत में लगातार बढ़ते मेटा के दबदबे पर चिंता जाहिर की थी, जिसके जवाब में एक यूजर ने एलन को मार्क से सावधान रहने की सलाह दे डाली. साथ ही यूजर ने कहा कि मार्क Jiu Jitsu फाइट फॉर्मेट में पारंगत है. इसपर जवाब देते हुए एलन ने मार्क को लड़ाई की चुनौती दे डाली, जिसे मार्क ने भी स्वीकार कर लिया.