वैश्विक शासन सुधार में अग्रणी बनने की कोशिश करें ब्रिक्स देश : चीनी प्रधानमंत्री
BRICS: ब्रिक्स देशों ने संयुक्त राष्ट्र और WTO में सुधार का किया समर्थन, भारत और ब्राजील ने निभाई अहम भूमिका
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से की मुलाकात
MS Dhoni Birthday: धोनी के नाम दर्ज हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 बड़े रिकॉर्ड, जिनका टूटना है असंभव
पीएम मोदी और मलेशियाई प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की
Delhi Rain: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह शुरू हुई बारिश, अगले कुछ घंटों में और बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
IND vs ENG: टीम इंडिया ने चकनाचूर किया बर्मिंघम का 'गुरुर', इस मैदान पर पहली बार टेस्ट जीतकर रचा इतिहास
हाफिज सईद के बेटे तल्हा ने बिलावल भुट्टो के बयान पर जताई नाराजगी, कहा- यह राष्ट्रीय हित के खिलाफ है
खुशखबरीः पीएम किसान निधि के अलावा मिलेंगे 3,000 रुपए एक्स्ट्रा, इस राज्य में बड़े स्तर पर तैयारी शुरू

Elon Musk की चेतावनी, पहचान छिपाने पर अकाउंट को तुरंत किया जाएगा सस्पेंड

Elon Musk ने लिखा कि वो  हर अकाउंट को सस्पेंड कर देंगे जो अपनी पहचान छिपाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई पैरोडी अकाउंट है तो उस पर साफ इंगित होना जरूरी है.

Elon Musk ने लिखा कि वो  हर अकाउंट को सस्पेंड कर देंगे जो अपनी पहचान छिपाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई पैरोडी अकाउंट है तो उस पर साफ इंगित होना जरूरी है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Elon Musk

Elon Musk( Photo Credit : @ani)

एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) पर मलिकाना हक पाते ही लगातार बड़े-बड़े निर्णय ले रहे हैं. सोमवार की सुबह मस्क ने ट्वीट करते हुए अकाउंट सस्पेंड से जुड़ा एक मैसेज दिया है. उन्होंने लगातार तीन ट्वीट के जरिए अपनी बात को यूजर्स तक पहुंचाया. मस्क ने लिखा कि वे हर उस अकाउंट को सस्पेंड कर देंगे जो अपनी पहचान छिपाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई पैरोडी अकाउंट है तो उस पर साफ इंगित होना जरूरी है. ऐसे सभी अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाएगा जो और किसी का नाम या फोटा का उपयोग कर रहा होगा. मस्क ने आगे लिखा कि इस तरह के अकाउंट्स के निलंबन को अब कोई चेतावनी जारी नहीं की जाएगी, इसे सीधे तौर पर सस्पेंड कर दिया जाएगा. इसके साथ यह भी कहा कि इसे Twitter Blue पर साइन अप करने की शर्त की तरह देखा जाएगा. 

Advertisment

ये भी पढ़े: Al-Qaeda के आतंकी को कोलकाता STF ने दबोचा, फेक आईडी बनाने में है माहिर

ब्लू टिक भी हट सकता है 

अगर कोई ट्विटर यूजर नाम बदलता है तो उसका ब्लू टिक भी अस्थाई तौर पर हटाया जा सकता है. हाल ही में ऐसा देखा गया है कि इस तरह के कई अकाउंट को सस्पेंड किया गया है . यह सारे पैरोडी अकाउंट के रूप में काम कर रहे थे. हाल के दिनों में एलन मस्क के नाम से एक यूजर हिंदी में ट्वीट करता हुआ पाया गया. इयान वुलफोर्ड (Ian Woolford) नाम का यूजर मस्क के नाम पर अपने ट्वीट कर रहा था. इस दौरान कई यूजर्स उसके मैसेज को मस्क का समझ रहे थे. 

गौरतलब है कि इयान ने अपने प्रोफाइल में मस्क की तस्वीर का उपयोग किया था. उनका अकाउंट वेरिफाई था. ऐसे में बहुत से लोगों को लगा कि मस्क का अकाउंट हैक हो गया है. इयान को हिंदी के साथ भोजपुरी भाषा भी आती है. ऐसे में उनके ट्वीट को लेकर यूजर्स को हैरानी हुई. इसके कुछ देर बाद उनका अकाउंट सस्पेंड हो गया.

HIGHLIGHTS

  • अकाउंट्स के निलंबन को अब कोई चेतावनी जारी नहीं की जाएगी
  • Twitter Blue पर साइन अप करने की शर्त की तरह देखा जाएगा
  • इयान वुलफोर्ड नाम का यूजर मस्क के नाम पर अपने ट्वीट कर रहा था

Source : News Nation Bureau

Elon Musk twitter parody accounts
      
Advertisment