logo-image

Elon Musk ने बदला अपना नाम, अब अपने ही जाल में फंस गये वो, किया ट्वीट

Twitter के मालिक Elon Musk आये दिन कुछ न कुछ नया करते रहते है. वो नये-नये एक्सपेरिमेंट के लिए जानें जाते है. लेकिन वो इस बार खुद अपने ही जाल में फंस गये है. एलन मस्क ने इस बार अपना बदल लिया है. नाम बदलने की वजह से ट्वीटर के मालिक फंस गये है. एलन मस्क

Updated on: 26 Jan 2023, 02:19 PM

नई दिल्ली:

Twitter के मालिक Elon Musk आये दिन कुछ न कुछ नया करते रहते है. वो नये-नये एक्सपेरिमेंट के लिए जानें जाते है. लेकिन वो इस बार खुद अपने ही जाल में फंस गये है. एलन मस्क ने इस बार अपना नाम बदल लिया है. नाम बदलने की वजह से ट्विटर के मालिक फंस गये है. एलन मस्क अपने केस की सुनवाई के दौरान एक वकील से बहस हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने अपना नाम मिस्टर ट्वीट रख लिया है जिसके बाद वो फंस गये. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी.

यह भी पढ़े- Republic Day: कर्तव्य पथ पर भारत की ताकत, ब्रह्मोस से लेकर नाग-आकाश तक

क्या है मामला

एलन मस्क ने जानकारी देते हुए कहा की उन्होंने ट्विटर पर अपना नाम मिस्टर ट्वीट कर लिया. जिसके बाद अब वो अपना नाम बदल नहीं पा रहे है. एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अब ट्विटर उनको नाम बदलने की इजाजत नहीं दे रहा है. जिसकी वजह से वो अपना चेंज नहीं कर पा रहे है. एलन मस्क के ट्वीटर खरीदने के बाद से ही ट्विटर ने प्राइवसी पॉलिसी में लगातार बदलाव कर रहा है. वो यूजर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बार -बार बदलाव कर रहा है जिसकी वजह से एलन मस्क अपना नाम चेंज नहीं कर पा रहे है. इसका मतलब आनेवाले दिनों में ट्विटर अपने यूजर्स को नाम चेंज करने की इजाजत नहीं देगा.

एलन मस्क आये दिन कुछ न कुछ ट्वीट करते रहते और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. मस्क अपने अजीब पॉलिसी के लिए जाने जाते है.  एलन मस्क ने पिछले साल 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. जिसके बाद ट्विटर ने अपने कई पॉलिसी में बदलाव किया है. जिसमें ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर प्रति माह, वेरिफाइड अकाउंट को तीन केटेगरी में बांटना जिसमें ग्रे, येलो और ब्लू कलर शामिल है. वही ट्विटर ने 10 हजार से अधिक अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखते हुए हटा दिया था. इस एग्जिट में ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल का नाम शामिल है.