एलन मस्क ने व्हाट्सएप पर साधा निशाना, यूजर्स का डेटा दुरुपयोग करने का किया दावा

Elon Musk On Whatsapp: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कथित तौर पर हर रात यूजर्स के डेटा एक्सपोर्ट करने के लिए मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप पर निशाना साधा है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
elon musk

elon musk( Photo Credit : social media)

Elon Musk On Whatsapp: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कथित तौर पर हर रात यूजर्स के डेटा एक्सपोर्ट करने के लिए मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप पर निशाना साधा है. मस्क ने मामले में टिप्पणी करते हुए व्हाट्सएप को असुरक्षित करार दिया है. गौरतलब है कि, इस मामले की शुरुआत एक एक्स यूजर Mario Nawfal के हालिया पोस्ट से हुई, जिसमें उन्होंने व्हाट्सएप डेटा पॉलिसी की सुरक्षा को लेकर संदेह जताते हुए लिखा कि, व्हाट्सएप हर रात यूजर्स डेटा एक्पोर्ट करता है, जिसका विश्लेषण किया जाता है और लक्षित विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके चलते यूजर्स उनके लिए एक प्रोडक्ट बन जाते हैं. इसी के जवाब में मस्क ने भी पोस्ट किया...

Advertisment

एलन मस्क ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि, "व्हाट्सएप हर रात आपके यूजर्स डेटा को एक्सपोर्ट करता है." साथ ही उन्होंने व्हाट्सएप पर तंज कसते हुए कहा कि, "कुछ लोग अभी भी सोचते हैं कि यह सुरक्षित है." देखिए... 

हालांकि मेटा या व्हाट्सएप की ओर से अभी तक मस्क के आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है. नेटिजन्स प्लेटफॉम की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

खैर, मस्क के एक्स पोस्ट के जवाह में कंप्यूटर प्रोग्रामर और वीडियो गेम डेवलपर, जॉन कार्मैक ने एलन मस्क से उल्टा सवाल किया और पूछा कि, क्या इस बात का कोई सबूत है कि मैसेज का कंटेंट कभी स्कैन या प्रसारित किया गया है?

जॉन कार्मैक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, "मैं मानता हूं कि उपयोग पैटर्न और रूटिंग मेटाडेटा एकत्र किया गया है, और यदि आप किसी बातचीत में बॉट का आह्वान करते हैं तो आप स्पष्ट रूप से इसे खोल रहे हैं, लेकिन मैं अभी भी इस धारणा के तहत हूं कि संदेश सामग्री डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित है."

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह कोई पहली दफा नहीं था जब एक्स के मालिक ने मेटा पर निशाना साधा हो, पहले भी कई बार वह ऐसा कर चुके हैं...

Source : News Nation Bureau

Elon Musk Targets WhatsApp Elon Musk WhatsApp WhatsApp User Data
Advertisment