/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/22/47-cybersecurity_6.jpg)
छोटे और मध्यम उद्यमियों को साइबर सुरक्षा के खतरों के प्रति जागरूक कराने के लिए डेटा सिक्युरिटी कौंसिल ऑफ इंडिया और अमेरिकी सुरक्षा व एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने ऑनलाइन साइबर सुरक्षा शिक्षा पोर्टल की शुरुआत की है।
इसे साइबरअवेयर नाम दिया गया है। इस प्लेटफार्म पर साइबर खतरों और इंटरनेट सुरक्षा के प्रति जागरूकता, साइबर सिक्यूरिटी गेम्स और वीडियो पर कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण मॉड्यूल है, जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए वास्तविक जीवन आधारित आईटी और साइबर सुरक्षा परिदृश्य दिखाया गया है।
डीएससीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामा वेदाश्री ने एक बयान में बताया, "साइबर अवेयर एक शैक्षणिक पोर्टल है और यह एसएमबी और औद्योगिक सुरक्षा संस्थानों के कार्यबल को सुरक्षित ऑनलाइन उपस्थिति के लिए सशक्त बनाने का प्रयास है।"
लॉकहीड मार्टिन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फिल शॉ ने बताया, "साइबरअवेयर साइबर सुरक्षा जागरूकता सुधारने में बेहद फायदेमंद हो सकता है। यह वक्त साइबर जागरूकता प्रयास और साइबर सुरक्षा शैक्षणिक प्लेटफार्म के लिए मुफीद है।"
Source : IANS