चीन से झड़प के बीच DRDO ने आकाश-NG मिसाइल का किया सफल परीक्षण

DRDO ने आज ओडिशा के तट से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से आकाश-एनजी (न्यू जेनरेशन) मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया.

DRDO ने आज ओडिशा के तट से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से आकाश-एनजी (न्यू जेनरेशन) मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
DRDO

DRDO ने आकाश-एनजी मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण( Photo Credit : @ANI)

DRDO ने आज ओडिशा के तट से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से आकाश-एनजी (न्यू जेनरेशन) मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया. आकाश-एनजी एक नई पीढ़ी का सरफेस-टू-एयर मिसाइल है जिसका उपयोग भारतीय वायुसेना द्वारा उच्च पैंतरेबाज़ी वाले हवाई खतरों को रोकने के उद्देश्य से किया जाता है. डीआरडीओ ने कहा कि परीक्षण के दौरान युद्धाभ्यास करके प्रक्षेपण ने सभी परीक्षण उद्देश्यों को पूरा किया. कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का प्रदर्शन, ऑनबोर्ड एवियोनिक्स और मिसाइल के वायुगतिकीय विन्यास को सफलतापूर्वक सत्यापित किया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें :सिक्किम में झड़प पर चीन ने कहा- हमारी सेना शांति बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध

Source : News Nation Bureau

odisha drdo-scientist drdo-successfully-launches-akash-ng-missile DRDO launches Akash-NG missile Akash-NG missile आकाश-NG मिसाइल
      
Advertisment