/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/25/drdo-59.jpg)
DRDO ने आकाश-एनजी मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण( Photo Credit : @ANI)
DRDO ने आज ओडिशा के तट से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से आकाश-एनजी (न्यू जेनरेशन) मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया. आकाश-एनजी एक नई पीढ़ी का सरफेस-टू-एयर मिसाइल है जिसका उपयोग भारतीय वायुसेना द्वारा उच्च पैंतरेबाज़ी वाले हवाई खतरों को रोकने के उद्देश्य से किया जाता है. डीआरडीओ ने कहा कि परीक्षण के दौरान युद्धाभ्यास करके प्रक्षेपण ने सभी परीक्षण उद्देश्यों को पूरा किया. कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का प्रदर्शन, ऑनबोर्ड एवियोनिक्स और मिसाइल के वायुगतिकीय विन्यास को सफलतापूर्वक सत्यापित किया गया.
DRDO conducted successful maiden launch of Akash-NG (New Generation) Missile from Integrated Test Range off the coast of Odisha today. Akash-NG is a new generation Surface-to-Air Missile meant for use by IAF with an aim of intercepting high manoeuvring aerial threats: DRDO pic.twitter.com/n7qH50GTwt
— ANI (@ANI) January 25, 2021
यह भी पढ़ें :सिक्किम में झड़प पर चीन ने कहा- हमारी सेना शांति बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध
Source : News Nation Bureau