धरती पर लौट रहे दो अंतरिक्षयात्री, 45 साल के इतिहास करेंगे ये बड़ा काम

स्पेसएक्स और नासा के दो अंतरिक्ष यात्री आज धरती पर लौट रहे हैं. ऐस्ट्रोनॉट्स Robert Behnken और Douglas Hurley स्पेस स्टेशन को छोड़ धरती की ओर बढ़ रहे हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
astro

धरती पर लौट रहे दो अंतरिक्षयात्री, 45 साल के इतिहास करेंगे ये बड़ा काम( Photo Credit : ट्विटर)

स्पेसएक्स और नासा के दो अंतरिक्ष यात्री आज धरती पर लौट रहे हैं. ऐस्ट्रोनॉट्स Robert Behnken और Douglas Hurley स्पेस स्टेशन को छोड़ धरती की ओर बढ़ रहे हैं. ये दोनों स्पेस यात्री 45 साल के इतिहास में पहली बार समुद्र में उतरेंगे.  नासा भी ट्वीटर पर इस बात की जानकारी दे कि अब दोनों स्पेस यात्री धरती की ओर बढ़ रहे हैं.

Advertisment

वहीं दूसरी ओर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मंगल ग्रह के नए अभियान को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि इस अभियान की सबसे बड़ी और रोमांचक चुनौती लाल ग्रह पर प्राचीन काल के सूक्ष्म जीवों के अवशेषों के संबंध में प्रमाण जुटाना होगा. मंगल ग्रह की चट्टान को पहली बार धरती पर लाकर किसी प्राचीन जीवन के प्रमाण की जांच के लिए उसका विश्लेषण करने के वास्ते नासा ने अब तक का सबसे बड़ा और जटिल रोवर बृहस्पतिवार को प्रक्षेपित किया.

नासा का ''परसेवरेंस'' रोवर मंगल के जेजेरो क्रेटर पर जाकर जीवन के प्रमाण तलाश करेगा. माना जाता है कि इस स्थान की चट्टानों पर सूक्ष्म जीवों के अवशेष हैं और वहां तीन अरब साल पहले एक नदी डेल्टा था. लंबे समय तक चलने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत कार के आकार का रोवर बनाया गया है जो कैमरा, माइक्रोफोन, ड्रिल और लेजर से युक्त है. उम्मीद है कि रोवर सात महीने और 48 करोड़ किलोमीटर की यात्रा करने के बाद अगले साल 18 फरवरी तक लाल ग्रह पर पहुंच जाएगा.

Source : News Nation Bureau

ISS NASA earth dragon
      
Advertisment