/newsnation/media/post_attachments/images/science-tech-newsfourzee-25.jpg)
झारखंड का धनबाद 4G उपलब्धता में भी सबसे आगे
झारखंड (Jharkhand) का धनबाद (Dhanbad) शहर कोयले की खदानों के लिए मशहूर है, लेकिन अब धनबाद शहर भारत में 4G उपलब्धता में भी सबसे आगे है. एक मोबाइल एनालिटिक्स कंपनी ओपन सिग्नल की रिपोर्ट में धनबाद ने देश में सबसे ज्यादा 95.3% स्कोर किया है. रिसर्च के मुताबिक धनबाद 4G उपलब्धता के चार्ट में पहले स्थान पर है. रिसर्च में 50 शहरों को शामिल किया गया. यह धनबाद में 4G कवरेज 95.3 फीसद है. भारत में किसी भी शहर में 4G की उपलब्धता इतनी नहीं है. सूची में दूसरे नंबर पर स्थान बनाने वाली झारखंड की राजधानी रांची में 4G कनेक्टिविटी 95 फीसद है. वहीं, 94.9 फीसदी के साथ श्रीनगर इस सूची में तीसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें- Facebook के करोड़ों यूजर्स के ‘पासवर्ड’ के साथ हुआ खिलवाड़, आज ही बदलें पासवर्ड नहीं तो...
Dhanbad Scores Highest 4G Availability Among 50 Indian Cities: Opensignal https://t.co/rOniIWyMII@Gadgets360@JagmeetS13pic.twitter.com/EDWnt8s9uz
— Opensignal (@opensignal) March 29, 2019
इस लिस्ट में एक और जानकारी भी सामने आई है. पहले 10 शहरों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों के नाम शामिल नहीं है. ओपन सिग्नल ने 1 नवंबर 2018 से लेकर 30 जनवरी 2019 तक सभी 50 शहरों का डेटा कलेक्ट किया और इसी आधार पर अपनी रिपोर्ट दी है. ओपनसिग्नल की रिसर्च के दौरान देश के 50 बड़े शहरों का इस्तेमाल किया था. धनबाद ने 95.3 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है.
यह भी पढ़ें- कैसे रखें गर्मियों में अपना ख्याल, इन फल और सब्जियां से खुद को रखें तंदुरुस्त
ओपन सिग्नल ने 1 नवंबर 2018 से लेकर 30 जनवरी 2019 तक सभी 50 शहरों का डेटा कलेक्ट किया और इसी आधार पर अपनी रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में 4G इस्तेमाल करने के समय को आधार बनाया गया है. यदि किसी ऑपरेटर का 4G उपलब्धता स्कोर 90% है, तो इसका मतलब है कि उस नेटवर्क पर यूजर 4G से 90% समय तक कनेक्टेड रहा.
यह भी पढ़ें- माइग्रेन से हैं परेशान, आज ही इन घरेलू नुस्खों से करें उपचार
4G उपलब्धता में टॉप-10 शहर
- धनबाद 95.3%
- रांची 95%
- श्रीनगर 94.9%
- रायपुर 94.8%
- पटना 94.5%
यह भी पढ़ें- हुआ है ब्रेकअप तो अपनाएं ये टिप्स, जिन्दगी हो जाएगी हसीन
- ग्वालियर 94.3%
- गुवाहाटी 94%
- कानपुर 93.7%
- भोपाल 93.6%
- लुधियाना 93.5%
Source : Akanksha Tiwari