केंद्र सरकार ने अंतरिक्ष विभाग को वर्ष 2023-24 के लिए 12,543.91 करोड़ रुपये का आवंटन प्रस्तावित किया है।
यह आवंटन अंतरिक्ष विभाग और इसके अंतर्गत आने वाले अन्य संगठनों जैसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और इसके केंद्र, भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (निजी क्षेत्र के अंतरिक्ष खिलाड़ियों के लिए नियामक) और अन्य के लिए है।
अनुदान दस्तावेज की मांगों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 के लिए अंतरिक्ष विभाग के लिए आवंटन 12,543.91 करोड़ रुपये है, जो वित्त वर्ष 2023 के संशोधित अनुमान 10,530.04 करोड़ रुपये से अधिक है।
द न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (अंतरिक्ष विभाग की वाणिज्यिक शाखा) को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे। कंपनी को वित्त वर्ष 2022 में 900 करोड़ रुपये का इक्विटी इनफ्यूजन मिला था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS