logo-image

दिल्ली में रोजाना कोरोना के आंकड़े पहुंचे 17 हजार के पार, मृत्यु के आंकड़े भी बढ़े

दिल्ली में रोजाना कोरोना के आंकड़े पहुंचे 17 हजार के पार, मृत्यु के आंकड़े भी बढ़े

Updated on: 07 Jan 2022, 09:40 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना अब हर दिन नए आंकड़े छू रहा है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 17 हजार के पार दर्ज किए गए हैं, वहीं 9 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। राज्य में अब संक्रमण दर साढ़े 17 फीसदी से अधिक पहुंच गई है।

वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण हुई कुल मृत्यु का आंकड़ा कुल 25,136 हो गया है। पिछले 24 घण्टे में कुल 8951 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुकें हैं। दूसरी ओर कोरोना की संक्रमण दर 17.73 फीसदी हो गई है, साथ ही पिछले 24 घण्टे में आए 17335 नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 39873 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 1390 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 154 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 1159 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। साथ ही 996 मरीज बिना ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वहीं 286 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 31 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

दिल्ली में कुल 20695 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 15,06,798 हो गया है। वहीं अब तक 14,41,789 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

वहीं दिल्ली में जैसे जैसे मामले बढ़ रहे हैं उसी के मद्देनजर कंटेनमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। मौजूदा वक्त में कुल 6912 कंटेनमेंट जोन्स हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.