Advertisment

200 रुपये में साल भर के लिए इंटरनेट डाटा प्लान, डेटाविंड ने लाइसेंस के लिए किया आवेदन

डेटाविंड कंपनी ने पूरे देश में वर्चुअल नेटवर्क सेवाएं देने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
200 रुपये में साल भर के लिए इंटरनेट डाटा प्लान, डेटाविंड ने लाइसेंस के लिए किया आवेदन

200 रुपये में इंटरनेट डाटा प्लान

Advertisment

कनाडा की मोबाइल हैंडसेट कंपनी डेटाविंड सिर्फ 200 रुपये में साल भर के लिए इंटरनेट डाटा का प्लान पेश करने वाली है। कंपनी ने ऐसे संकेत दिए हैं।

बताया जा रहा है कि लाइसेंस मिलने की स्थिती में कंपनी अपने दूरसंचार सेवा कारोबार में 100 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।

बता दें कि सस्ते स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने वाली कंपनी ने पूरे देश में वर्चुअल नेटवर्क सेवाएं देने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।
लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी डाटा सर्विसेज और मोबाइल टेलिफोनी सेवा को किसी मौजूदा टैलिकॉम कंपनी के साथ देगी।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का आदेश, तीन महीने के अन्दर सभी राज्यों के दो ज़िलों के कोर्ट रूम में लगाया जाए सीसीटीवी कैमरा

कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा, 'हमें एक महीने के भीतर लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। डाटाविंड कारोबार शुरू करने के लिए पहले छह महीने में 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी का ध्यान डाटा सेवाओं पर रहेगा।'

डेटाविंड ने 3जी तकनीक पर आधारित 'विद्याटैब-पंजाबी' पेश किया है। इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में खनन पर नैनीताल हाईकोर्ट ने लगाई रोक, हाई पावर्ड कमेटी चार महीने में सौंपेगी रिपोर्ट

तुली ने कहा कि कंपनी की योजना ऐसे डाटा प्लान पेश करने की है, जो 20 रुपये महीना या उससे कम कीमत के होंगे। उन्होंने कहा कि जियो का 300 रुपये का प्लान केवल उनके लिए बेहतर है, जो हर माह 1,000-1,500 रुपये खर्च कर सकते हैं।

ऐसे लोगों की संख्या केवल 30 करोड़ है बाकी की जनता मासिक आधार पर मात्र 90 रुपये खर्च करती है और उनके लिए यह सस्ता नहीं है। तुली ने कहा, 'हम 20 रुपये प्रति माह या उससे कम के प्लान पेश करेंगे। एक साल का इंटरनेट 200 रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए।'

ये भी पढ़ें- SIT ने धनबाद के पूर्व डिप्‍टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के मामले में जारी किया शूटर्स का स्केच

HIGHLIGHTS

  • डेटाविंड सिर्फ 200 रुपये में साल भर के लिए इंटरनेट डाटा का प्लान पेश करने वाली है
  • डाटा सर्विसेज और मोबाइल टेलिफोनी सेवा मौजूदा टैलिकॉम कंपनी के साथ मिलेगी
  • कंपनी को एक महीने के भीतर लाइसेंस मिलने की उम्मीद है

Source : News Nation Bureau

Data Wind Telecom Operators
Advertisment
Advertisment
Advertisment