कोरोना के मामलों में अब बेशक कमी दिख रही है, पर चिंता खत्म नहीं हुई है। देहरादून में वायुसेना के रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पीसीडीए) के राजपुर रोड स्थित आवासीय परिसर में एक ही परिवार के चार सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनके आवास को माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने इसके आदेश जारी किए हैं। देहरादून में एक सप्ताह में यह दूसरा कंटेनमेंट क्षेत्र बना है। इससे पहले वेल्हम गर्ल्स स्कूल में सात छात्राओं के संक्रमित मिलने पर यहां माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज उप्रेती ने रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (वायुसेना) के आवासीय परिसर में राजकुमार अरोड़ा के परिवार में चार सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना जिलाधिकारी को भेजी। साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए इस भवन को माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करने की संतुति की, जिस पर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, उत्तराखंड महामारी अधिनियम और आइपीसी समेत अन्य सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी उक्त क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की सामग्री जैसे राशन, सब्जी, फल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। दूध की आपूर्ति के लिए सहायक निदेशक डेयरी को निर्देशित किया गया है।
इसके अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी को सामुदायिक निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम यहां सफाई व्यवस्था के साथ ही मुनादी के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करेगा। जिलाधिकारी ने नागरिकों से कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने की अपील की है।
उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले मिले। जबकि 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत रही है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 93 सक्रिय मामले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 58 सक्रिय मरीज हैं। जबकि हरिद्वार में 15 सक्रिय मामले हैं। पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 1683 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1671 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक सात लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार व नैनीताल में दो-दो और ऊधमसिंह नगर में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों से 2347 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।
बता दें, इस साल प्रदेश में कोरोना के 92,563 मामले आए हैं। इनमें से 88,953 (96.10 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हो चुकी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS