उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 572 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। संक्रमण अब दो दिन से भी कम समय में दोगुने हो रहे हैं।
प्रदेश में 30 दिसंबर को 193 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 385 मामले नए साल के पहले दिन सामने के हैं।
आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, 64 प्रतिशत मामले सोमवार को प्रदेश के चार शहरों से आए हैं, जिसमें गाजियाबाद (130), गौतमबुद्ध नगर (101), लखनऊ (86) और मेरठ (49) हैं।
दिसंबर 2021 के कोविड-19 के आंकड़ों को अगर देखे तो राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में छह गुना वृद्धि हुई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS