logo-image

मेरठ में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 1,000 से अधिक मामले

मेरठ में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 1,000 से अधिक मामले

Updated on: 16 Jan 2022, 10:20 AM

मेरठ 16 जनवरी:

मेरठ में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 1000 से अधिक मामले दर्ज किए गए। जिले में बीते 24 घंटे में 1061 नए मामले सामने आए, जिससे शहर में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,777 हो गई।

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि शनिवार को कुल 8132 सैंपलों की जांच की गई। इसमें कुल 1061 मरीज संक्रमित पाए गए, जिसमें 386 महिलाएं और 675 पुरुष हैं। जबकि 507 मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित कुल्र 7,777 सक्रिय मरीज हैं। इनमें 37 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और 7740 होम आइसोलेशन पर रहकर इलाज करा रहे हैं।

उन्होंने बताया, सर्वाधिक मामले मेरठ के जयभीमनगर क्षेत्र से आए। शनिवार को फिर से जयभीमनगर में जिले के सर्वाधिक 111 संक्रमित पाए गए। इनमें से 92 नए मरीज और 19 कांटेक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा पल्हेड़ा में 106, कंकरखेड़ा में 91, पुलिस लाइन क्षेत्र में 60, ब्रह्मपुरी में 46, नंगलाबट्ट में 44, मलियाना में 37, कैंट में 34, साबुन गोदाम में 33, संजयनगर में 19 संक्रमित मिले हैं।

कोविड अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. तरुण पाल ने बताया कि मेडिकल कालेज में कोविड संक्रमण से ग्रसित 24 मरीज भर्ती हैं। इनमें 2 मरीज वेंटीलेटर, दो बाइपैप और 10 मरीजों को आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.