logo-image

वियतनाम में कोरोना के 16,553 नए मामले सामने आए

वियतनाम में कोरोना के 16,553 नए मामले सामने आए

Updated on: 09 Jan 2022, 01:30 PM

हनोई:

वियतनाम में कोरोना के 16,553 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 16,513 स्थानीय और 40 बाहरी मामले हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वियतनाम की राजधानी हनोई में शनिवार को कोरोना के 2,791 मामले सामने आए, जो सबसे ज्यादा संक्रमण वाला इलाका रहा। इसके बाद मध्य खान होआ प्रांत में 798 मामले और उत्तरी हाई फोंग शहर में 748 मामले सामने आए।

कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में 34,117 मौतें हुई हैं। इसी के साथ देश में मौतों की कुल संख्या बढ़कर 1,876,394 हो गई है। देश में अब तक कोरोना से शुक्रवार तक 8,990 लोग ठीक हो चुके हैं, इसी के साथ रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,488,038 हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार, कोरोना टीकों की कुछ 15.92 करोड़ खुराकें दी गई हैं, जिसमें से 7.08 करोड़ दूसरी खुराक और 1.02 करोड़ तीसरी खुराक दी गई है।

वियतनाम अब तक कोरोना वायरस की चार लहरों से गुजर चुका है।

मंत्रालय ने कहा कि शनिवार तक, देश ने पिछले साल अप्रैल के अंत में मौजूदा लहर की शुरूआत के बाद से स्थानीय कोरोना मामलों में 18.7 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.