चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल के 352 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित

चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल के 352 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित

चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल के 352 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित

author-image
IANS
New Update
coronaviru

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

यहां पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में 20 दिसंबर से अब तक कुल 152 डॉक्टरों सहित कुल 352 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि उनमें से अधिकांश को पूरी तरह से टीका लगाया गया है। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई।

Advertisment

इन डॉक्टरों में जूनियर और सीनियर रेजिडेंट दोनों शामिल हैं।

पॉजिटिव आने वाले 95 प्रतिशत से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड के टीके की दोनों खुराकें मिली थीं। इनमें से लगभग सभी में संक्रमण हल्के रहे हैं। पीजीआईएमईआर ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी, जो संस्थान परिसर में छात्रावासों में रह रहे हैं और जिनके घर में क्वारंटीन का प्रावधान नहीं है, उन्हें नेहरू अस्पताल विस्तार वार्ड में अलग कर दिया गया है।

फिलहाल यह सुनिश्चित करना मुश्किल है कि ये मामले ओमिक्रॉन के हैं या नहीं। इसमें कहा गया है कि प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment