logo-image

मेरठ में ओमिक्रॉन के मामले 6 तक पहुंचे

मेरठ में ओमिक्रॉन के मामले 6 तक पहुंचे

Updated on: 05 Jan 2022, 12:25 PM

मेरठ:

उत्तर प्रदेश मे कोविड मामलों में वृद्धि के बीच मेरठ के पांच मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि की गई है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश में ओमिक्रोन के 18 नए मामले मिले, जिसमें पांच मेरठ के हैं। ये सभी मरीज सदर क्षेत्र के हैं। इसमें तीन मरीज महाराष्ट्र, केरल एवं अन्य राज्य से मेरठ आए थे, जबकि दो इनके संपर्क में आकर ओमिक्रॉन संक्रमित हुए।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ये सभी मरीज स्वस्थ हैं। कई कोविड निगेटिव भी हो चुके हैं। मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलोजी लैब से 50 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसकी जीनोम रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।

अब तक जिले मे ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले बढ़कर 6 हो गए हैं। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मामला 31 दिसंबर को अफ्रीका से भारत लौटी महिला 50 वर्षीय मे पाया गया। 5010 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 86 में संक्रमण मिला।

मेरठ में सात माह बाद कोरोना के मरीजों की संख्या 80 से ज्यादा मिली जिसमे 72 मरीजो को होम क्वारंटाइन किया गया। 14 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की शीलकुंज कालोनी में एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएचसी प्रभारी डा. रोहित दिवाकर ने इसकी जानकारी दी है।

-

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.