सिंगापुर में कोरोना वायरस के 265 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 277,307 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया, नए मामलों में से 177 कम्युनिटी, 9 प्रवासी श्रमिक छात्रावास और 79 बाहरी मामले हैं।
वर्तमान में अस्पतालों में कोरोना के कुल 413 मामले हैं, जिनमें से 19 मामले गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं।
एमओएच ने कहा कि शुक्रवार को कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 82 मामले सामने आए, जिनमें से 17 स्थानीय और 65 बाहरी मामले हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS