जॉर्जिया में गुरुवार को कोरोना वायरस के 4,411 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 680,182 हो गई है। ये आंकड़े देश के नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड पब्लिक हेल्थ (एनसीडीसी) ने साझा किए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीडीसी के आंकड़ों से पता चला है कि बीते 24 घंटों में 2,896 संक्रमित ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 622,181 हो गई है।
इस बीच, बीते 24 घंटों में 29 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,617 हो गई।
एनसीडीसी ने कहा कि देशभर में बीते 24 घंटों में 53,700 परीक्षण किए गए हैं।
एनसीडीसी के अनुसार, गुरुवार तक, देश में लोगों को कोविड -19 टीकों की कुल 1,932,643 खुराक दी गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS