पंजाब में स्कूलों के दोबारा खुलने के साथ ही लुधियाना शहर के दो सरकारी स्कूलों के 20 छात्र मंगलवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।
इनमें से 12 छात्र कैलाश नगर के हैं, जबकि आठ बस्ती जोधेवाल के हैं।
जिलाधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा ने दोनों स्कूलों को 24 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है।
इसके साथ ही दोनों स्कूलों में सभी छात्रों और शिक्षकों की टेस्टिंग के आदेश दिए गए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS