Coolpad Note 5 Lite C लॉन्च, कल से खरीद पाएंगे यह जबरदस्त फोन

कूलपैड ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Note 5 Lite C लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 7,777 रुपए है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Coolpad Note 5 Lite C लॉन्च, कल से खरीद पाएंगे यह जबरदस्त फोन

Note 5 Lite C लॉन्च

कूलपैड ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Note 5 Lite C लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 7,777 रुपए है। यह फोन आपके लिएल 5 अगस्त से ऑफलाइन उपलब्ध होगा।

Advertisment

इस फोन को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गय है। स्मार्टफोन ग्रे और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा। यह पहली बार है जब कूलपैड ने ऑनलाइन मार्केट की बजाए ऑफलाइन मार्केट में फोन लॉन्च किया है।

इस फोन में क्या है खास स्पेसिफिकेशन

1-इस फोन में फूल मेटल बॉडी दिया गया है।
2-स्मार्टफोन में 5-इंच (1280X720 पिक्सल) फुल एचडी डिसप्ले है।
3-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 क्वाड कोर 1.1GHz प्रोसेसर है।
4- 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
5- 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट का कैमरा दिया गया है।
6-स्मार्टफोन में 2,500एमएएच की बैटरी दी गई है।

इस स्मार्टफोन को दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे आठ राज्यों में उपलब्ध होगा।

Source : News Nation Bureau

Coolpad Note 5 Lite C Coolpad
      
Advertisment