Coolpad Mega 3: सेल्फी के शौकीनों के लिए शानदार और किफायती स्मार्टफोन

चाइनीज़ स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड का मेगा 3 एक किफायती स्मार्टफोन है।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
Coolpad Mega 3: सेल्फी के शौकीनों के लिए शानदार और किफायती स्मार्टफोन

Photo Credit- Coolpad.com

चाइनीज़ स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड का मेगा 3 एक किफायती स्मार्टफोन है। कम्पनी की वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 6999 रुपये रखी गई है। इस फोन को 10,000 रुपये से कम की सीरीज़ वाले स्मार्ट फोन्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हैं। इस फोन में तीन 4जी सिमकार्ड लगाने की सुविधा दी गई है। यह फोन कूलपैड मेगा 2.5डी का उन्नत वर्जन है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। मेगा 3 में 5.5 इंच का आईपीएस(इन-प्लेन स्विचिंग) एचडी (1280 * 720 Pixel) स्क्रीन है जो इस रेंज की ज्यादातर डिवाइसों में मिलते हैं।

Advertisment

इसमें क्वॉडकोर मीडियाटेक एमटी 6737 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम, 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एंड्रायड के मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कस्टम यूआई है।

यह फोन काफी बड़ी ही आसानी से काम करता है। हालांकि जब आप गेम खेलने के दौरान कई एप पर एक साथ काम करते हैं तो यह थोड़ा धीमा हो जाता है। इसकी 3,050 mAh की बैटरी है जो करीब 10-15 घंटों तक आसानी से चल जाती है जो कि इसकी बड़ी स्क्रीन को देखते हुए काफी बेहतर है।

इसके 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से धीमी रोशनी में ही बिना फ्लैश के अच्छी सेल्फी खींची जा सकती है। वहीं, इसका पिछला कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का है जिससे दिन में अच्छी तस्वीरें आती है, लेकिन कम रोशनी में तस्वीरों की गुणवत्ता प्रभावित होती है।

हालांकि यह फोन एचडी वीडियो के मामले में निराश करता है, क्योंकि उसमें रंग काफी हल्के नजर आते हैं। साथ ही भारी गेम खेलने के दौरान यह डिवाइस धीमा प्रतीत होता है।

कूलपैड मेगा 3 उन उपभोक्ताओं के लिए है जो किफायती मूल्य पर अच्छा प्रदर्शन करने वाला, बड़ी स्क्रीन साइज वाला सेल्फी स्मार्टफोन लेना चाहता है।

Source : IANS

smartphone Coolpad Mega 3 selfie camera Coolpad
      
Advertisment