चीनी कंपनी कूलपैड ने पहली बार भारतीय बाजार में उतारा ड्यूएल रियर कैमरे वाला फोन

दो सिम वाले कुलपैड का ये फोन में 6.0 मार्शमैलो पर आधारित EUI 5.6 सॉफ्टवेयर पर काम करता है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
चीनी कंपनी कूलपैड ने पहली बार भारतीय बाजार में उतारा ड्यूएल रियर कैमरे वाला फोन

कूलपैड ने ड्यूएल रियर कैमरे वाले फोन को भारतीय बाजार में उतारा

चीनी स्मार्टफोन कंपनी कूलपैड ने पहली बार भारतीय बाजार में ड्यूएल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन उतारा है। कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन भारत में अब तक का सबसे सस्ता ड्यूल बैक कैमरे वाला फोन हैं। इस फोन को कंपनी ने दूसरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी LeEco के साथ मिलकर बनाया है।

Advertisment

जानिए और क्या है Cool 1 Dual की खासियत

1. दो सिम वाले कुलपैड का ये फोन में 6.0 मार्शमैलो पर आधारित EUI 5.6 सॉफ्टवेयर पर काम करता है।

2.फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है जो फुल एचडी है।
3.फोन में 13 मेगापिक्सल के दो बैक कैमरे हैं इसके साथ ही फोन में फ्रंट फेसिंग कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
4.Cool 1 Dual स्मार्टफोन में 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है ताकि आप फोन को तेजी से चला पाएं।
5.कंपनी ने ये फोन दो वेरिएंट में उतारे हैं एक में 3 जीबी रैम और दूसरे में 4 जीबी रैम दिया गया है।
6.ये फोन आप 5 जनवरी से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर खरीद सकते हैं।
7. इस फोन के दोनों वेरिएंट की कीमत 13,999 रु रखी गई है, 3 जीबी रैम वाला फोन ऑफलाइन जबकि 4 जीबी रैम वाला फोन ऑनलाइन मिलेगा

कूलपैड ड्यूल कैमरा फोन को कंपनी ने गोल्ड और सिल्वर दो रंगों में बाजार में उतारा है। लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए फोन में 4060 एमएच की बैट्री लगाई गई है ताकि आप बिना चार्ज किए कई घंटों तक इसे इस्तेमाल कर पाएं।

Source : News Nation Bureau

smartphone News in Hindi कूलपैड ने ड्यूएल कैमरे वाला फोन उतारा Coolpad dul camera phone Mobile Market
      
Advertisment