Advertisment

गूगल पिक्सल और आईफोन 7 में कौन मारेगा बाजी ?

अमेरिकन स्मार्टफोन कंपनी एप्पल 7 अक्टूबर को भारतीय बाजार में अपने आईफोन के अगले जेनरेशन यानि की आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च करेगी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
गूगल पिक्सल और आईफोन 7 में कौन मारेगा बाजी ?

आईफोन 7 और गूगल पिक्सल

Advertisment

अमेरिकन स्मार्टफोन कंपनी एप्पल 7 अक्टूबर को भारतीय बाजार में अपने आईफोन के अगले जेनरेशन यानि की आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च करेगी। लेकिन उससे पहले ही इंटरनेट कंपनी गूगल ने भी अपने दो नए फोन गूगल पिक्सल गूगल पिक्सल xL को लॉन्च कर दिया है। हालांकि गूगल ने अभी इस फोन को भारत में लॉन्च नहीं किया और कंपनी 13 अक्टूबर को इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बाजार में दोनों कंपनियों के बीच मुकाबला तय माना जा रहा है । ऐसे में हम आपको दोनों फोन की कुछ ऐसी खूबी बताएंगे जिससे आपके के लिए अपनी जरूरत के हिसाब से तय करना आसान हो जाएगा कि कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट है।

कैमरा
आजकल लोग स्मार्टफोन का यूज अच्छी फोटोग्राफी के लिए जमकर करते हैं अगर आप भी इसके शौकीन हैं तो आपको एप्पल के आईफोन 7 और 7 प्लस में आपको 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जबकि अगर आप गूगल पिक्सल खरीदते हैं तो आपको एप्पल के मुकाबले बेहतर कैमरा मिलेगा। गूगल पिक्सल 12.3 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है जिससे एप्पल के मुकाबले आप अच्छी फोटो ले पाएंगे

प्रोसेसर

एप्पल के आईफोन्स में आपको 4 कोर वाला A10फ्यूजन प्रोसेसर लगा हुआ है जिसकी मदद से आप आईफोन पर बेहद तेजी से काम कर सकते हैं। वहीं गूगल पिक्सल फोन में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर लगा हुआ है।यहां एक बात आप जान ले कि दोनों फोन के प्रोसेसर में बेहद अंतर है जहां आईफोन में आपको IOS प्रोसेसर मिलेगा वहीं गूगल पिक्सल एंड्राइड प्रोसेसर पर काम करता है

बैट्री बैकअप

एप्पल कंपनी के मुताबिक आईफोन 6S की तुलना में आईफोन 7 और 7 प्लस दो घंटे ज्यादा बैकअप देगी। जबकि गूगल पिक्सल फोन में आपको 2770 और 3450 एमएच की बैट्री का ऑप्शन मिलेगा जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि फोन को सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर आप लगातार 7 घंटे तक यूज कर पाएंगे।

मेमोरी

आपका फोन कितना स्मूथ काम करता है ये आपके फोन के मेमोरी पर निर्भर करता है आईफोन7 और 7 प्लस में आपको 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के इंटरनल मेमेरी के ऑप्शन के साथ मिलेगा वहीं गूगल पिक्सल आपको 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी और 128 जीबी के इंटरनल मेमोरी ऑप्शन के साथ मिलेगा

फोन की कीमत

आईफोन 7 और 7 प्लस की कीमत भारत में करीब 60 हजार रुपये से शुरू होगी वहीं गूगल पिक्सल और पिक्सल XL 13 अक्टूबर से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 57 हजार रुपये से शुरू होगी।

एप्पल आईफोन में जहां आपको 3D टच का ऑप्शन मिलेगा वहीं गूगल के फोन में ये सुविधा नहीं है। इस बार आईफोन 7 और 7 प्लस सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेट ब्लैक रंग में उपलब्ध होंगे वहीं गूगल पिक्सल और पिक्सल XL 13 ब्लैक, चमकदार सिल्वर और रियल ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।

Source : News State Buerau

Google Pixel apple iphone 7
Advertisment
Advertisment
Advertisment