कोलंबिया के स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा मंत्री फर्नाडो रुइज ने शुक्रवार को कहा कि देश कोविड-19 महामारी की पांचवीं लहर की चपेट में आ गया है, इसलिए नागरिकों को स्वयं की देखभाल करना बेहद जरूरी है और वायरस के खिलाफ टीका लगवाना भी बेहद जरूरी है।
रुइज ने शुक्रवार को कहा, जाहिर तौर पर हम कोरोना की पांचवीं लहर से जूझ रहे हैं। शहरी इलाकों में गुरुवार से होने वाली मौतों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में स्थिर है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह मरने वालों की संख्या को ध्यान में रखते हुए 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।
रुइज ने कोरोना टेस्ट के आंकड़ों में तेजी लाने की जरूरत पर बल दिया है। देश में वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट काफी प्रभावी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अमेरिकी देश ने एक सप्ताह में 23,667 कोविड-19 संक्रमण और 132 मौतें दर्ज कीं, जिससे कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 6,198,848 हो गया, वहीं मौतों की संख्या 140,202 हो गई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS