BSNL पर साइबर अटैक, 1 लाख ब्रॉडबैंड कनेक्शन ठप

सरकारी टेलीफोन कंपनी BSNL के ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर चीन के वायरस ने अटैक किया है। जिसके चलते झारखंड के एक लाख से भी अधिक ब्रॉडबैंड ग्राहकों के फोन कनेक्शन ठप हो गए हैं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
BSNL पर साइबर अटैक, 1 लाख ब्रॉडबैंड कनेक्शन ठप

बीएसएनएल (फाइल फोटो)

ख़बरों की मानें तो सरकारी टेलीफोन कंपनी बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर चीन के वायरस ने अटैक किया है। जिसके चलते झारखंड के एक लाख से भी अधिक ब्रॉडबैंड ग्राहकों के फोन कनेक्शन ठप हो गए हैं।

Advertisment

अख़बारों में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक अकेले राजधानी रांची के ही 20 हजार से भी अधिक ग्राहकों के फोन ठप हो गए हैं। इस वायरस अटैक के चलते ब्रॉडबैंड मॉडम ने काम करना बंद कर दिया है। अब इन ग्राहकों को अपना मॉडम री-सैट करना होगा और साथ ही सॉफ्टवेयर भी अपडेट करना होगा।

आज ही ऐसे करें IT रिटर्न फाइल, नहीं मिलेगा दूसरा मौका

अचानक से हुए इस अटैक के चलते राज्य के कई हिस्सों में बीएसएनएल की सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड कनेक्शन शुक्रवार को ही बंद हो गए थे।

इससे सबसे ज़्यादा प्रभावित सरकारी दफ्तर हुए थे। हालांकि शुरु में किसी को यह समझ नहीं आया कि समस्या क्या है लेकिन बाद में बीएसएनएल ने बताया कि यह एक साइबर अटैक था। दरअसल बीएसएनएल ब्रॉडबैंड में प्रयोग हुए लगभग सभी मॉडल्स चाइनीज कंपनी के हैं, जिसे हैक करना काफी आसान है।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Cyber Attack Ranchi BSNL china Virus Jharkhand
      
Advertisment