भारत में चीनी कंपनी 'नूबिया' ने एम2 लाइट स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

भारत में आज चीनी स्मार्टफोन कंपनी नूबिया ने नया एम2 लाइट स्मार्टफोन लांच किया। इस फोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
भारत में चीनी कंपनी 'नूबिया' ने एम2 लाइट स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

नूबिया एम2 लाइट

भारत में आज चीनी स्मार्टफोन कंपनी नूबिया ने नया एम2 लाइट स्मार्टफोन लांच किया। इस फोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।

Advertisment

यह स्मार्टफोन अमेजन डॉट इन पर नौ मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी स्क्रीन साइज 5.5 इंच है तथा इसमें 16 मेगापिक्सल का अगला कैमरा लगा है  जिसके साथ सॉफ्ट एलईडी फ्लैश भी है।

इसकी मोटाई 7.55 एमएम है। इसमें पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसमें 'नियोविजन 6' टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और यह किसी डीएसएलआर (DSLR) कैमरे की तरह काम करता है।

और पढ़े: 'ड्रॉप टेस्ट' में सामने आई सैमसंग गैलेक्सी S8 की कमजोरी

नूबिया इंडिया के कंट्री हेड एरिक ह्यू ने बताया, 'एम2 लाइट युवाओं से प्रेरित उत्पाद है। हमने एक ऐसा उत्पाद बनाया है, जो स्टाइलिश दिखता है, आकांक्षा के स्तर से मेल खाता है और बढ़िया तरीके से काम करता है।'

इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है। यूजर्स इस स्मार्टफोन की स्क्रीन को दो भागों में बांट कर अलग-अलग काम कर सकते हैं।

और पढ़े: OPPO R11 का कलर वैरिएंट्स हुआ लीक, सामने आई यह नई जानकारी

Source : IANS

Amazon DSLR neovision Nubia M2 Lite
      
Advertisment