सफलता पूर्वक वापस लौटा चीन का मानवयु्क्त अंतरिक्ष यान शेनझाऊ 11

चीन का अभी तक का सबसे लंबा मानवयु्क्त अंतरिक्ष यान शेनझाऊ 11 शुक्रवार को इनर मंगोलिया के उत्तरी हिस्से में लैंड कर गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सफलता पूर्वक वापस लौटा चीन का मानवयु्क्त अंतरिक्ष यान शेनझाऊ 11

शेनझाऊ 11 (फाइल फोटो)

चीन का अभी तक का सबसे लंबा मानवयु्क्त अंतरिक्ष यान शेनझाऊ 11 शुक्रवार को इनर मंगोलिया के उत्तरी हिस्से में लैंड कर गया है। इस यान में दो अंतरिक्ष यात्री गए थे। इस बात की जानकारी चाइना सेंट्रेल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने दी।

Advertisment

सीसीटीवी ने यान के जमीन पर उतरने और सर्पोट टीम की तस्वीरों को दिखाया। अंतरिक्ष यात्रियों जिंग हाइपेंग (50) और चेन दोंग (37) ने त्यानगोंग-2 अंतरिक्ष प्रयोगशाला में करीब एक महीना बिताया।

चीन ने त्यानगोंग-2 को 15 सिंतबर को अंतरिक्ष में भेजा था। चीन ने वर्ष 2022 तक अपना मानवयुक्त अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने के प्रयासों के तहत अंतरिक्ष प्रयोगशाला को प्रक्षेपित किया गया था।

Source : News Nation Bureau

chinas Shenzhou 11 Astronauts
      
Advertisment