logo-image

चीन में कोरोना वायरस के 158 नए स्थानीय मामले सामने आए

चीन में कोरोना वायरस के 158 नए स्थानीय मामले सामने आए

Updated on: 26 Dec 2021, 04:25 PM

बीजिंग:

चीन में कोरोना वायरस के स्थानीय 158 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को साझा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आयोग के हवाले से बताया, नए स्थानीय मामलों में से, शानक्सी में 157, गुआंग्शी में एक मामला सामने आया है।

यह भी बताया गया कि 10 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 48 नए बाहरी मामले सामने आए।

कोरोनावायरस से कोई नया संदिग्ध मामला और मौत की सूचना नहीं मिली है।

चीन में अब तक कोरोनावायरस के 113,574 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,849 लोगों की मौत हुई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.