चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लीको जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Le X850 बाजार में ला सकती है जिसमें दो रियर कैमरे होंगे। किसी स्मार्टफोन के पीछे दो कैमरों का ये कॉन्सेप्ट अपने आप में नया है और एक नया ट्रेंड बनता जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Le X850 का डिस्पले 5.7 इंच का और इसका पिक्सेल रेज्यूलूशन 2560×1440 होगा। फोन का रैम 4 जीबी और इसकी इंटरनल मेमोरी 64 जीबी होगी। माना जा रहा है कि फोन की सबसे बड़ी खासियत फोन के कैमरे होंगे। खबरों के मुताबिक ड्यूअल रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल जबकि फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा।
वैसे, ड्यूअल रियर कैमरों की उपयोगिता क्या होगी, इस पर तस्वीर साफ नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि कम रोशनी में बेहतर नतीजे के लिहाज से ये अहम होगा। फोन की एक और खास बात इसमें ड्यूअल स्पीकर का होना भी है।
लीको ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन और टेलीविजन सेट बाजार में उतारे हैं और कंपनी की नजर वहां एप्पल आईफोन और गूगल पिक्सल के बाजार पर है। लीको भारत के बाजार में भी Le 2, Le Max 2 फोन उतार चुकी है।
Source : News Nation Bureau