/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/26/china-satelite-92.jpg)
BeiDou Navigation Satellite (फोटो-IANS)
चीन ने शीछांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में छांगचेन नंबर तीन ख रॉकेट से 46वें पेइतो नेविगेशन उपग्रह का 25 जून को अपराह्न् दो बजकर नौ मिनट पर सफल प्रक्षेपण किया. यह पेइतो नंबर तीन व्यवस्था का 21वां नेटवर्क उपग्रह है. परिचय के अनुसार, सिलसिलेवार ट्रैक जांच के बाद यह उपग्रह पहले प्रक्षेपित 20 पेइतो नंबर तीन उपग्रहों के साथ नेटवर्क ऑपरेशन करेगा. वह उचित समय पर सेवा देगा. जिससे पेइतो व्यवस्था की कवरेज क्षमता और सेवा क्षमता और उन्नत होगी.
ये भी पढ़ें: पतित पावनी गंगा के साथ-साथ अब अंतरिक्ष में प्रवाहित कर सकते हैं मानव अस्थियां, जानें कैसे और कहां
गौरतलब है कि यह छांगचेन रॉकेट की 307वीं यात्रा ही है. इस बार प्रक्षेपित पेइतो नंबर तीन उपग्रह और रॉकेट क्रमश: चीनी अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीक ग्रुप लिमिटेड कंपनी के अधीन चीनी अंतरिक्ष तकनीक अनुसंधान प्रतिष्ठान और चीनी रॉकेट तकनीक अनुसंधान प्रतिष्ठान द्वारा बनाए गए हैं.