म्यांमार में कोरोना के 130 नए मामले सामने आए और एक शख्स की मौत हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
इसी के साथ कोरोना मामलों और मौतों की संख्या रविवार तक बढ़कर 610,858 और 19,430 हो चुकी है। देशभर में अबतक 568,349 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय के नए आंकड़ों के अनुसार, शनिवार तक 2.18 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है।
देश में पॉजिटिविटी रेट और डेथ रेट में काफी गिरावट आई है। म्यांमार सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ान संचालन फिर से शुरू करने और 17 अप्रैल से कुछ सिनेमाघरों को फिर से खोलने की घोषणा की।
दक्षिण पूर्व एशियाई देश में मार्च 2020 में कोरोना के मामले सामने आए थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS