logo-image

अमेरिका में बच्चों में कोविड-19 के मामले अब भी बढ़ रहे हैं: रिपोर्ट

अमेरिका में बच्चों में कोविड-19 के मामले अब भी बढ़ रहे हैं: रिपोर्ट

Updated on: 19 Aug 2021, 08:45 AM

वॉशिंगटन:

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में बच्चों में कोविड -19 के मामले जून के अंत से लगातार बढ़ रहे हैं।

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड द चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल एसोसिएशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में 12 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 121,000 से अधिक बच्चों के नए मामले दर्ज किए गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 12 अगस्त तक, महामारी की शुरूआत के बाद से देश में 44.1 लाख से अधिक बच्चों ने पॉजिटिव परीक्षण किया था, जो सभी मामलों का 14.4 प्रतिशत है।

अमेरिका में 12 साल से कम उम्र के बच्चों को कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.