logo-image

न्यूजीलैंड में कोरोनावायरस के 207 नए मामले

न्यूजीलैंड में कोरोनावायरस के 207 नए मामले

Updated on: 06 Nov 2021, 09:00 AM

वेलिंगटन:

न्यूजीलैंड में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 207 नए मामले सामने आए हैं। इसकी जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को दी।

मंत्रालय ने कहा कि कोरोनावायरस के 207 नए मामलों में से 206 सामुदायिक मामले हैं और एक मामला सीमा के बाहर से है।

न्यूजीलैंड में वर्तमान कोरोनावायरस के डेल्टा वैरिएंट की कुल संख्या 4,240 तक पहुंच गई, जिसमें ऑकलैंड में 4,047, वाइकाटो में 154, वेलिंगटन में 17, नॉर्थलैंड में 17, कैंटरबरी में चार और नेल्सन-मार्लबोरो में एक मामला शामिल है।

इसमें कहा गया कि न्यूजीलैंड के अस्पतालों में कोरोनावायरस के 73 मामले है, जिनमें सात आईसीयू या एचडीयू में हैं।

मंत्रालय ने कहा कि न्यूजीलैंड ने महामारी की शुरूआत के बाद से कोरोनावायरस के 6,981 पुष्ट मामले दर्ज किए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के मुताबिक न्यूजीलैंड के 78 प्रतिशत पात्र लोगों को अब कोविड -19 के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है।

न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा शहर ऑकलैंड, वाइकाटो क्षेत्र का हिस्सा और उत्तरी द्वीप में ऊपरी नॉर्थलैंड क्षेत्र, कोविड -19 अलर्ट स्तर तीन प्रतिबंधों पर हैं। देश के बाकी हिस्सों में 100 लोगों तक सीमित इनडोर गतिविधियों के साथ अलर्ट लेवल टू प्रतिबंध है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.