logo-image

चिली में कोरोनावायरस के 2,205 मामले, 22 लोगों की मौत

चिली में कोरोनावायरस के 2,205 मामले, 22 लोगों की मौत

Updated on: 29 Oct 2021, 08:30 AM

सैंटियागो:

चिली में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,205 नए मामले सामने आए ,जबकि 22 लोगों की मौत हो गई। इन आंकड़ों के साथ कोरोना के मामले और मौतों की संख्या बढ़कर क्रमश: 1,688,454 और 37,719 हो गई। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए।

मंत्रालय ने कहा, बीते 24 घंटे में पूरे देश में पॉजिटिविटी दर 2.95 प्रतिशत और सैंटियागो मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में 4 प्रतिशत था। यह पुष्टि कोरोनावायपस के 71,016 टेस्ट का विश्लेषण करने के बाद हुई है।

कोरोनावायरस का संक्रमण बीते सात दिनों में 24 प्रतिशत और 14 दिनों में 92 प्रतिशत तक बढ़ गया है। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 10,800 है।

एक संवाददाता सम्मेलन में, स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने लॉकडाउन प्रतिबंधों को हटाने और बुनियादी स्वास्थ्य दिशानिर्देशों जैसे कि फेस मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, और हाथ नहीं धोने के लिए कोरोना मामले बढ़ने का कारण बताया है।

चिली क्षेत्र के कोक्विम्बो, ओहिगिन्स और वालपराइसो में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.