शिकागो की मेयर लोरी लाइटफुट मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं।
मेयर ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेयर क्वारंटीन में हैं और सीडीसी के दिशानिर्देशों का पालन कर रही हैं। उन्होंने कहा, नागरिक टीकाकरण को और बढ़ावा दे क्योंकि टीकाकरण महामारी को हराने का एकमात्र तरीका है।
यूएस मिडवेस्ट स्टेट ऑफ इलिनोइस के गवर्नर जेबी प्रित्जकर ने ट्वीट कर उम्मीद जताई कि लाइटफुट जल्दी ठीक हो जाएंगी। प्रित्जकर एक कोविड-19 राज्य कर्मचारी के संपर्क में थे, लेकिन उनके कोविड संक्रमित होने की कोई जानकारी नहीं है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS