logo-image
लोकसभा चुनाव

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 2,982 नए मामले, संख्या 19.1 लाख के पार

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 2,982 नए मामले, संख्या 19.1 लाख के पार

Updated on: 08 Jul 2021, 10:00 PM

अमरावती:

आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोरोनावायरस महामारी के 2,982 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 19.1 लाख हो गई है। यहां इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 31,850 हो गई है।

यहां बीते 24 घंटे में 3,461 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं और इसी के साथ यहां महामारी से उबरने वालों की कुल संख्या 18.6 लाख से अधिक हो गई है।

पूर्वी गोदावरी जिले में सबसे अधिक 616 मामले सामने आए, इसके बाद चित्तूर (401), पश्चिम गोदावरी (363), प्रकाशम (345), कृष्णा (298), गुंटूर (242), नेल्लोर (208), कडप्पा और विशाखापत्तनम (120), अनंतपुर (95), श्रीकाकुलम (92), विजयनगरम (50) और कुरनूल (32) शामिल हैं।

विजयनगरम को छोड़कर आंध्र प्रदेश के अन्य सभी जिलों में अब 1 लाख से अधिक कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। 2.6 लाख से अधिक मामलों के साथ पूर्वी गोदावरी इस श्रेणी में सबसे ऊपर है, इसके बाद 2.2 लाख मामलों के साथ दूसरे स्थान पर चित्तूर है।

इस बीच, पिछले 24 घंटों में 27 और लोगों ने वायरस की चपेट में आकर अपना दम तोड़ दिया है और इन्हें शामिल करते हुए राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 12,946 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 91,070 लोगों की टेस्टिंग हुई है और इसी के साथ आंध्र प्रदेश में अब तक 2.26 करोड़ से अधिक लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.