logo-image

तमिलनाडु में सवा तीन लाख बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई

तमिलनाडु में सवा तीन लाख बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई

Updated on: 04 Jan 2022, 11:55 AM

चेन्नई:

तमिलनाडु में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू किए गए कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के पहले दिन ही इस आयु वर्ग के 3,25,288 बच्चों को कोराना वैक्सीन दी जा चुकी है।

श्री स्टालिन ने लोगों से मॉस्क पहनने, उचित सामाजिक दूरी का पालन करने , नियमित तौर पर हाथ धोने और आसपास साफ सफाई रखने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है वे जल्द से जल्द अपने पास के टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका लगवा लें।

कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए गेट्रर चेन्नई निगम ने चेन्नई ट्रेड सेंटर को एक मेडिकेशन सेंटर में तब्दील कर दिया है और सोमवार से शहर में कोविड स्क्रीनिंग सेंटरों ने काम करना शुरू कर दिया है।

आईएएनएस/ जेके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.