CES 2017: इस खास अंगूठी से होगा कैशलस पेमेंट, जानिए कैसे

अब आप रिंग का इस्तेमाल कैशलस पेमेंट करने के लिए होगा तो आप शायद यकीन न करे पर यह सच है।

अब आप रिंग का इस्तेमाल कैशलस पेमेंट करने के लिए होगा तो आप शायद यकीन न करे पर यह सच है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
CES 2017: इस खास अंगूठी से होगा कैशलस पेमेंट, जानिए कैसे

अगर आपसे पूछा जाए कि रिंग को इस्तेमाल किसलिए होता है तो आप कहेंगे सगाई और ग्रह उतारने के लिए लेकिन अब आप रिंग का इस्तेमाल कैशलस पेमेंट करने के लिए होगा तो आप शायद यकीन न करे पर यह सच है।

Advertisment

लास वेगस में जारी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में एक ऐसी ही हाई टेक अंगूठी को पेश किया गया है। 'टैपी' कंपनी की यह रिंग पहनकर किसी भी स्टोर में कॉन्टैक्टलस पेमेंट किया जा सकेगा। पेमेंट मशीन के पास अपना हाथ ले जाइए, और सफलतापूर्व पेमेंट कीजिए।

'टैपी' ग्रुप के फाउंडर व सीईओ वेन लेयांग ने कहा, 2017 में टैपी रिंग से लेन-देन शुरू करने की योजना है। टैपी पहले अपनी तकनीक जूलरी कंपनियों को देगी, फिर वे इसे रिंग के रूप में तैयार करके देंगे।

ये रिंग सेरमिक होंगी। इसमें मौजूद मेटल वायरलेस पेमेंट करने में मदद करेगा। इसकी कीमत लगभग $100 यानी लगभग 6816.36 रुपये होगी।
इस रिंग की एक और खास बात यह होगी कि जब तक यह रिंग आप पहन कर रखेंगे उंतब तक यह आपकी गतिविधियां, हार्ट रेट, नींद आदि को ट्रैक करेगी।

Source : News Nation Bureau

CES 2017 smart wedding ring
      
Advertisment